स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामबचन सिंह के अथक प्रयासों से वर्ष 2005 में स्थापित रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय, बगली पिजड़ा, मऊ स्त्री शिक्षा को लेकर अपने स्थापना के समय से ही अत्यंत जागरूक और प्रगतिशील रहा है। विगत वर्षों में हमने छात्राओं को सशक्त, स्वावलंबी, संस्कारवान और सामर्थ्ययवान बनाने के लिए भगीरथ प्रयत्न किया है। महाविद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं और परिसर को हमने अपने कठोर परिश्रम से नवीन और आकर्षक कलेवर प्रदान किया है तथा उन समस्त सुविधाओ को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जिससे अध्ययन-अध्यापन का एक बेहतर परिवेश तैयार हो सके। हम अपने योग्य शिक्षकों, समर्पित कर्मचारियों और आज्ञाकारी शिष्यों के सहयोग से महाविद्यालय को नित्य नवीन उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर समाज निर्माण के लिए दृढ़ता के साथ कृतसंकल्प हैं।

डाॅ.रमेश कुमार
प्राचार्य